Thursday, May 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

KL Rahul ने Virat Kohli को कहा ‘Good You Got Out’ – भाईचारे वाली मज़ेदार नोकझोंक हो गई वायरल, देखें Video!

IPL 2025 में Arun Jaitley Stadium, New Delhi में खेले गए मुकाबले में Royal Challengers Bengaluru (RCB) ने Delhi Capitals (DC) को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच की सबसे मज़ेदार हाइलाइट रही KL Rahul और Virat Kohli के बीच हुई friendly banter, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी।

पहले सीजन में जब मैच बेंगलुरु में हुआ था, तब KL Rahul ने मैदान के बीच एक सर्कल बनाकर जश्न मनाया था और बताया था कि ‘ये मेरा घर है’। इस बार जब मुकाबला दिल्ली में हुआ, तो Virat Kohli ने उसी अंदाज में बदला लिया। उन्होंने 50 रनों की पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं Krunal Pandya ने मैच जिताने वाला धमाकेदार प्रदर्शन किया।

View this post on Instagram
A post shared by Delhi Capitals

“That’s what I was telling him. Good, you got out,” Rahul ने कोहली से कहा, जो कि Delhi Capitals के Instagram पर शेयर किए गए वीडियो में सामने आया।

वहीं Kohli ने जवाब दिया, “You know what I was thinking? I’ll finish the match and do this, and come to you and give you a hug. These guys don’t know how we are off the field.”

हालांकि Kohli 51 रन बनाकर 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर Dushmantha Chameera का शिकार बन गए। लेकिन उनके जाने के बाद Krunal Pandya ने मोर्चा संभाला और RCB को टेबल टॉपर बना दिया।

अब RCB का अगला मुकाबला 3 मई, 2025 को Chennai Super Kings के खिलाफ M Chinnaswamy Stadium में होगा। भाईचारे, मज़ाक और क्रिकेट का तड़का—fans के लिए ये सीज़न है फुल एंटरटेनमेंट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles